-आगे चल रही कार से टक्कर के बाद लगी थी आग
-मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को बड़ी घटना होने से बच गई। दुर्घटना के बाद पीछे चल रही कार में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही कार सवार लोग सतर्क हो गए और कार से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। कार में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह से जल गई।
Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस वे पर टक्कर के बाद कार में लगी आग। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना, कार चालक ने कूद कर बचाई जान। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग ने आग पर पाया काबू @cfonoida @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/RFpSFsnJid
— The News गली (@The_News_Gali) October 13, 2025
कार से हुई थी टक्कर
एक्सप्रेस वे पर सोमवार लगभग 10 बजे एक कार ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही थी। दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही दूसरी कार से टकरा गई। घटना के बाद पीछे चल रही कार में आग गई। कार में बैठे लोगों ने जैसे ही कार में आग देखी सभी लोग बाहर आ गए। फायर विभाग की टीम द्वारा जब आग बुझा दी गई तो जली हुई कार को एक्सप्रेस से हटाया गया।
