-बारात में शामिल होकर वापस अपने गांव मिर्जापुर लौट रहे थे पीड़ित पक्ष के लोग
-घना कोहरा होने के कारण चालक रास्ता भटक गया था
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रास्ता पूछना कार चालक व उसके साथियों को भारी पड़ गया। कोहरे के चलते वह रास्ता भटक गया था। कार में बैठे कुछ लोगों से जब उसने रस्ता पूछा तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी तथा लाठी डंडे से हमला कर उसको तथा उसकी कार में बैठे लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बारात में शामिल होकर लौट रहे थे
पुलिस ने बताया कि बीती रात को जसविंदर निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 19 नवंबर की रात के समय 2 बजे के करीब छायसा गांव में एक बारात से भाग लेकर अपने साथी संजय भगत, राहुल आदि के साथ अपने गांव मिर्जापुर लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार घना कोहरा होने के चलते वह रास्ता भूल गए। सलारपुर गांव के पास कुछ व्यक्ति अपनी कार में बैठे थे। उन्होंने उनसे रास्ता पूछा तो वे लोग उनके साथ गाली ग्लौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो कार में बैठे लोगों ने लाठी डंडा से उन पर हमला कर दिया, तथा उनके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित और उनके साथ कार में बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने एक व्यक्ति बिन्नी पुत्र चेतन नागर को पहचान लिया। उसके अन्य साथियों के बारे में उन्हें पता नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।