द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की करीब 10 कारों के कटे हुए पार्ट्स, दो कारें और वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
रात में करते थे कार चोरी, फिर काटकर बेच देते थे पार्ट्स
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रात के समय शहर में निकलते थे और पार्किंग, मुख्य सड़कों व होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग विशेष उपकरणों से गाड़ियों का लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेते थे। बाद में चोरी की गई गाड़ियों को काटकर पार्ट्स को अलग-अलग कबाड़ी बाजारों में ओने-पोने दामों में बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य वारदात के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। चोरी से कमाए पैसों से ये अपने पुराने मुकदमों की पैरवी और खर्च चलाते थे।
सेक्टर-118 से हुई गिरफ्तारी
थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम ने 7 नवंबर 2025 को सुपरटेक रोमानो तिराहा कट, सेक्टर-118 नोएडा से गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा। इनके कब्जे से 10 चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स, दो कारें—सैंट्रो (UP16AJ8739) और वैगनआर (HR29AC2389)तथा लॉक तोड़ने के औजार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
-मोनू उर्फ यशवीर पुत्र धर्मवीर, निवासी ग्राम सरायघासी, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर (उम्र 30 वर्ष, शिक्षा 12वीं)
-जगन यादव पुत्र रिचपाल सिंह, निवासी ग्राम सरायघासी, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर (उम्र 40 वर्ष, शिक्षा 8वीं)
-इमरान पुत्र रफीक, निवासी कस्बा जहांगीरपुर, थाना जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर (उम्र 40 वर्ष, शिक्षा 6वीं)
-सोहनबीर पुत्र भागबीर, निवासी राऊपुर, थाना पेशावा, जनपद अलीगढ़ (उम्र 32 वर्ष, शिक्षा 8वीं)
मुख्य आरोपी मोनू उर्फ यशवीर का लंबा आपराधिक इतिहास
मुख्य अभियुक्त मोनू के खिलाफ बुलंदशहर, दिल्ली और गौतमबुद्धनगर जिलों में चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित करीब 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
