– रविवार को नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के सामने हुआ था हादसा
– एक ही परिवार के पांच लोगों की हो गई थी मौत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के समीप 2 दिन पहले सड़क किनारे खड़े कैंटर में कार के घुसने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी। सभी एक ही परिवार के थे। एक हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया था। स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर पीड़ित परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अब मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मी धीरेंद्र और सनी को लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक्सप्रेस वे पर खराब खड़े कैंटर की सूचना ना तो किसी अधिकारी को दी और ना ही उस कैंटर को हटवाने की जिम्मेदारी निभाई। दोनों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कंट्रोल कमांड में थी जो कि पूरे एक्सप्रेसवे की निगरानी करते है।
यह है मामला
नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 146 मेट्रो के समीप नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के 6 बजे तेज रफ्तार वैगन आर कार पीछे से कैंटर में जा घुसी। इस हादसे में पिता पुत्र पत्नी समेत कुल 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया था। एक वेगन आर कार में सवार होकर पांच लोग नोएडा से परीचौक की तरफ आ रहे थे। तभी नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के समीप एक खड़े कैंटर में पीछे से वेगन आर कार घुस गई। कार में सवार देवी सिंह उनके बेटे अमन व पत्नी राजकुमारी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कार में ही सवार विमलेश और कमलेश की भी मौत हो गई। सभी लोग दादरी के घोड़ी बछड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में रहते थे। जांच में पता चला है कि जिस कार में सवार होकर सभी पांच लोग ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहे थे। उसे कार की रोशनी कम थी इसी वजह से कार चला रहे अमन को आगे खड़ा कैंटर नहीं दिखाई दिया और कार तेज रफ्तार में पीछे से कैंटर में जा घुसी।