-डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर नियमित कार्रवाई का आदेश
-एनजीटी के नियमों का हर जगह हो कड़ाई से पालन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भूजल का स्‍तर बढ़ाने व डूब क्षेत्रों में होने वाले अवैध निर्माण पर डीएम मनीष कुमार वर्मा सख्‍त हो गए हैं। जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में उन्‍होंने विभागीय अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिए हैं। निर्देश दिया है कि भूजल का स्‍तर बढ़ाने के लिए कैच द रेन अभियान पर विशेष फोकस किया जाए। सरकारी के साथ ही अन्‍य भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य किया जाए। साथ ही निर्देश दिया है कि डूब क्षेत्र में होने वाले निर्माण को तोड़ने के लिए अधिकारी नियमित कार्रवाई करें।

यह निर्देश भी दिए
डीएम ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों द्वारा स्थलों का चिन्हांकन करते हुए आगली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। लक्ष्य के अनुरूप पौधों की डिमांड उपलब्ध कराते हुए पौधे का उठान समय पर किया जाए। जनपद में डंपर व ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोडिंग एवं बिना ढके सामग्री पर रोक लगाई जाए। इसके लिए पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारीगण संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किए जाएं व जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन कराया जाए। कहा कि सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय भावनों जैसे कार्यालय भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन आदि पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना सुनिश्चित करें।