-छात्र कई दिनों से कर रहे थे परिणाम का इंतजार
-बोर्ड ने पहले जारी किया 12 वीं कक्षा का परिणाम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीबीएसई बोर्ड से 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार मंगलवार को पूरा हो गया। बोर्ड ने दोनों कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। पहले 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी किया, लगभग तीन घंटे बाद 10 वीं कक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया। परिणाम देखकर अच्‍छा नंबर पाने वाले छात्र खुशी से झूम उठे। छात्रों ने अपनी खुशी को अभिभावकों, टीचर व दोस्‍तों के साथ साझा किया। अच्‍छा नंबर पाने वाले छात्रों को स्‍कूल के प्रधानाचार्या व टीचरों ने फोन पर बधाई दी।

यह रहा परिणाम
शहर के ज्‍यादातर स्‍कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। एस्‍टर पब्लिक स्‍कूल में 99 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा इशिता ढुल ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। रायन इंटर नेशनल स्‍कूल की छात्रा आशी बंसल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। एसेंट इंटर नेशनल स्‍कूल की छात्रा 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। जेपी इंटर नेशनल स्‍कूल में शगुन त्‍यागी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल में टॉप किया। एमसी गोपी चंद इंटर कॉलेज में निखिल कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। जीडी गोयंका स्‍कूल में प्रियांशी उपाध्‍याय ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। आक्‍सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्‍कूल के छात्र उत्‍कर्ष रुहेल्‍ला ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया।