-प्रतियोगिता में शामिल होंगे 1200 से अधिक खिलाड़ी
-टूर्नामेंट में लागू है ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन 11 से 15 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश के साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। खिलाडि़यों के रुकने की व्यवस्था जेपी स्कूल में ही होगी। खास बात है कि टूर्नामेंट में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम लागू होगा। खिलाड़ी अपनी सुविधा के अनुरूप स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। यह पहली बार होगा कि गौतम बुद्ध नगर इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट की निगरानी 230 अधिकारी करेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा किया जाएगा।
टूर्नामेंट में आधुनिक सुविधा
इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स (25 लेन) के साथ प्रतियोगिता का संचालन होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। CEO रितेश चौधरी और CTO ध्रुव सिंह ने बताया कि इस प्रणाली से परिणाम पूरी तरह ऑनलाइन और लाइव उपलब्ध होंगे। टूर्नामेंट आयोजन के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए एक शैक्षिक श्रृंखला (Educational Series) भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, फिजियोलॉजी और फिटनेस पर सत्र होंगे। आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में स्कूल की प्रिंसिपल मीता भंडुला ने कहा कि जेपी स्कूल हमेशा से खेलों के प्रोत्साहन में अग्रणी रहा है और यह आयोजन उस विरासत को और मजबूत करेगा। ओलंपियन और टूर्नामेंट के मुख्य तकनीकी निदेशक दीपक कुमार ने तकनीकी व्यवस्थाओं पर जानकारी साझा की और आश्वस्त किया कि प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। आयोजन सचिव एवं तकनीकी निदेशक नीरज सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करेगी बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व का पाठ भी पढ़ाएगी। ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार, जनरल मैनेजर, जेपी ग्रुप ने कहा कि यह आयोजन जेपी समूह की खेल एवं शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रमाण है।

