-दिल्‍ली पार्टी कार्यालय रवाना हुए जिले के कार्यकर्ता
-कहा दिल्‍ली में झूठ व फरेब की राजनीत‍ि करने वाले को मिली हार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दिल्‍ली विधानसभा के चुनाव में वर्षों बाद भाजपा को एक तरफा जीत मिली है। आम आदमी पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया। स्‍वयं अरविंद केजरीवाल ही चुनाव हार गए। प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश व्‍याप्‍त हो गया है। जीत की खुशी में गौतमबुधनगर के कार्यकर्ताओं ने तिलपता गोलचक्‍कर के पास स्थित पार्टी कार्यालय पर जश्‍न मनाया। पार्टी के जिलाध्‍यक्ष गजेंद्र मावी के नेतृत्‍व जीत की खुशी में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय दिल्‍ली गए।

जनता का आभार
गजेन्द्र मावी ने कहा कि यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं दिल्ली की देवतुल्य जनता की जीत है। दिल्ली की जनता का आभार, दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी, झूठ व फ़रेब की गंदी राजनीति की सरकार को हटाकर मोदी की गारंटी वाली नीति को चुना है। अब दिल्ली में भी डबल इंजन भाजपा सरकार बनने से दिल्ली का विकास होगा। कहा कि अब दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल की बारी होगी। इस अवसर पर जिला मंत्री धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, सतेंद्र नागर, गुरुदेव भाटी, अनीता गौतम, कर्मवीर आर्य, सोमन्द्र नागर, अंश नागर, श्यामवीर भाटी, कैप्टन पंचशील गुर्जर, मनीष भाटी, शिवम् राजपूत, दिनेश भाटी, पूजा गंगानिया, ईश्वर वर्मा, राजीव सिंघल, मुकेश चौहान, मोहित भाटी, ओमवीर, महेंद्र नागर, राजेश शर्मा, राजेश गोयल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।