द न्यूज़ गली, नोएडा : राइजन टेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ने 8 गुना रिटर्न और शेयर देने के नाम पर पीड़ित से 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोप है के 1 साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी आरोपी ना तो धनराशि लौटा रहा है और ना ही शेयर का हिस्सा दे रहा है।  परेशान होकर पीड़ित ने कंपनी के सीईओ के खिलाफ सेक्टर 63 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह दर्ज कराई रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 93 में रहने वाले सचिन की मुलाकात इंफिनिटी बिजनेस पार्क के समीप स्थित रायसेन टेक प्राइवेट कंपनी के सीईओ ख्वाब बंसल से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। ख्वाब बंसल ने सचिन को लालच देकर रकम निवेश कर कई गुना वापस करने का ऑफर दिया। पीड़ित झांसे में आ गया।  आरोप है कि राइजिन टेक कंपनी में हिस्सेदारी देने का वादा भी किया गया था।

मई 2023 में दी रकम
सचिन ने झांसे में आकर मई 2023 में दो बार में 20 लाख रुपए आरोपी को दे दिया। कई दिन बीतने के बाद भी जब शेयर अलॉट करने के लिए कहा तो आरोपी इधर-उधर की बात करने लगा। परेशान होकर नवंबर 2024 में जब सचिन ने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। सेक्टर 63 कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।