– हरियाणा के कैथल स्थित नीलम (NIILM) विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षा के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए एस्टर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक एव चेयरमैन डाक्‍टर विनोद कुमार शर्मा को हरियाणा के कैथल स्थित नीलम (NIILM)विश्वविद्यालय द्वारा अभिनव शिक्षा के माध्यम से समग्र शिक्षा, विषय पर पीएचडी की प्रतिष्ठित मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा पिछले लगभग 30 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्‍ठ कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा , नोएडा, दिल्ली एवं गुजरात में अनेक शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की। यह उपाधि उन्‍हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान की गई ।

छात्रों ने नाम किया है रोशन
यह उपाधि प्रदान करते हुए उलेखित किया गया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान विनोद शर्मा की शिक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, अथक समर्पण और एक अदम्य भावना का प्रमाण है जो शिक्षा के मार्ग को रोशन करता है। असीम जोश, उत्साह और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ, इन्होंने अपनी आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदल दिया है। इन संस्थानों से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों ने ना केवल देश अपितु विदेशों में भी नाम रोशन किया है। संस्थानों में कार्यरत लगभग एक हज़ार कर्मचारियों को रोजगार प्रदान करके सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान दिया है।