द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: फेडरेशन कप रोलर डर्बी 2025 में ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव के रहने वाले चरण सिंह का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर, राजस्थान में 28 से 30 जून तक होगा। फेडरेशन कप का ट्रायल रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सेक्टर 128 नोएडा आओ जिओ स्केटिंग ट्रैक पर 12 जून को कराया था। चरण सिंह ने बताया कि ट्रायल में उत्तर प्रदेश के काफी जिले के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था। कड़ी मेहनत से उन्होंने सफलता प्राप्त की। चयनित होने पर उन्हें साथियों के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने भी बधाई दी।
