द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-58 पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब तीन किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी अशोकपुरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ (वर्तमान पता आम्रपाली गोल्फ होम्स, सेक्टर-4 नोएडा, उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
पहाड़ी इलाकों से लाता था चरस
पुलिस पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ती चरस लाता था और दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। अर्जित धनराशि को दोनों शेयर मार्केट में निवेश करते थे। शुभम ने बताया कि वह वैभव के कहने पर पहली बार सप्लाई देने नोएडा आया था।
पुलिस अब फरार साथी वैभव की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
