-प्रबंधन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा से किया खिलवाड़
-मामले में लोगों के द्वारा दी जा रही है अलग-अलग प्रतिक्रिया

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा की आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में रहने वाले एक व्‍यक्ति को सोसायटी के अंदर अपना इलेक्ट्रिल व्‍हीकल चार्ज करना भारी पड़ गया। मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सोसायटी प्रबंधन ने फ्लैट में रहने वाले व्‍यक्ति पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। कुछ लोगों ने सोसायटी प्रबंधन की कार्रवाई को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामले में लोगों के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है। कुछ लोग इसे गलत तो कुछ सही बता रहे हैं।

सोसायटी रूल के खिलाफ
सोसायटी के फ्लैट नंबर ओ-106 में सौरभ श्रीवास्‍तव रहते हैं। उनके पास इलेक्ट्रिल व्‍हीकल है। वह अपने व्‍हीकल को घर के अंदर से तार निकालकर चार्ज कर रहे थे। नोटिस में कहा गया है कि सोसायटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। वहां से आने-जाने वाले लोगों को दिक्‍कत हो रही थी। साथ ही गया कि गार्ड के द्वारा मना करने पर उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया गया। यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की अन्‍य सोसायटी में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।