द न्यूज गली, नोएडा : डिजिटल करेंसी में निवेश का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से तीन लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर फंसाया जाल में
सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ समय पहले कई अनजान नंबरों से कॉल आए। फोन करने वाले लोगों ने खुद को ऑनलाइन ई-करेंसी इन्वेस्टमेंट कंपनी से जुड़ा बताया और कहा कि इसमें पैसा लगाने पर मोटा मुनाफा मिलेगा।

रिश्तेदारों से उधार लेकर किया इन्वेस्ट, पूरा पैसा गायब
अशोक कुमार ने लालच में आकर अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर 3.70 लाख रुपये जुटाए और साइबर अपराधियों के बताए अनुसार निवेश कर दिया। लेकिन पैसा भेजने के बाद जब उन्होंने संपर्क करना चाहा, तो कोई जवाब नहीं मिला। ठगों के नंबर भी बंद आने लगे, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर डिजिटल करेंसी या अन्य किसी ऑनलाइन स्कीम में पैसे न लगाएं, अन्यथा वे ठगी के शिकार हो सकते हैं।