द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक प्रधानाध्यापिका सुरभि सिंह साइबर ठगों का शिकार हो गईं। उनके सैलरी अकाउंट से 5.58 लाख रुपये गायब कर दिए गए। यह ठगी एनईएफटी के माध्यम से की गई। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने और बैंक शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है अकांउट
साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय रोहिलापुर की प्रधानाध्यापिका सुरभि सिंह ने बताया कि उनका सैलरी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में है। 13 नवंबर को जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो पाया कि 5.58 लाख रुपये गायब थे।

एनईएफटी के जरिए निकली रकम
उन्होंने तुरंत अपने परिवार से इस बारे में पूछा, लेकिन किसी ने लेनदेन से इनकार कर दिया। जब बैंक खाते की डिटेल निकाली गई तो पता चला कि पैसे एनईएफटी के जरिए निकाले गए है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने न तो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया न यूपीआई और न ही किसी के साथ ओटीपी साझा की। सुरभि सिंह ने यह भी बताया कि वे अपने खाते से नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करतीं। इसके बावजूद इतनी बड़ी रकम खाते से निकाल ली गई।

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और ठगों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।