-हाई राइज सोसाइटी में बने बूथ का भी किया स्थलीय निरीक्षण
-कार्य को निर्धारित समय पर समाप्त करने का दिया निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने गौतमबुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाता पंजीकरण, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाताओं के नाम विलोपन, स्थानांतरण प्रविष्टियों के सत्यापन तथा बूथ स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमजोर बीएलओ का सहयोग किया जाए। निर्वाचन कार्य में अशुद्धियां न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। एसआईआर कार्य को पूरा करने के लिए बीएलओ को पूर्ण सहयोग से पूर्ण कराया जाएं। कहा जिन विधानसभाओं में निर्वाचन कार्य धीमी गति से हो रहा है वहां तेजी लाने हेतु सकारात्मक कार्य किये जाएं, जिससे सभी विधानसभाओं में निर्धारित समय के अन्तर्गत में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 का कार्य संपन्न हो सके।
कार्य में न हो गलती
बैठक में निर्देश दिया कि डाटा मैपिंग करते समय या उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजते हुए प्रत्येक बिंदु का पुनरावलोकन किया जाएं, जिससे कि रिपोर्ट में त्रुटि न रहे। कार्य करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्देशित किया कि सभी बीएलओ निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत घर-घर जाकर सत्यापन कार्य सुनिश्चित करें। युवाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले पात्र नागरिकों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम मेधा रूपम ने समीक्षा बैठक में अवगत कराया कि जनपद में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीएलओ, सुपरवाइजरों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियमानुसार प्रशिक्षण दिलाया गया है। समय-समय पर अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जा रही है। कार्य के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करें, ताकि आगामी निर्वाचन हेतु शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा सके।
