-गोरखपुर में आयोजित हुई थी कुश्ती प्रतियोगिता
-जोंटी के आगे नहीं टिक सका प्रदेश का एक भी पहलवान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांवों के पहलवानों का दम देश-विदेश की विभिन्न प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता में अब ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव निवासी जोंटी भाटी ने अपना लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार उन्होंने यूपी केसरी का खिताब जीता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोंटी की तारीफ भी की। पुरस्कार के रूप में मुख्यमंत्री ने जोंटी को एक लाख रुपए व एक गदा दी है। जीत दर्ज करने पर पहलवानों ने जोंटी को बधाई दी।
नहीं टिक सका कोई
कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि नाग पंचमी के शुभ अवसर पर गोरखपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में वीर अभिमन्यु, उत्तर प्रदेश कुमार और उत्तर प्रदेश केसरी तीन खिताब थे। गौतमबुद्ध नगर जिले के पहलवान जोंटी भाटी ने लगातार तीसरी बार यूपी केसरी का खिताब जीता। यूपी केसरी प्रतियोगिता में 93 पहलवान ने भाग लिया था। क्वार्टर फाइनल में जोंटी ने गोरखपुर के सुनील पहलवान को 10- 0 से , सेमीफाइनल में जौनपुर के अभय को 10- 1 से और फाइनल में बागपत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उत्तम राणा को 10- 0 से हरा कर यूपी केसरी का खिताब जीता। कोच चंद्र विजय सिंह, चतर सिंह,कोच रवि गुर्जर, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, ब्रजेश भाटी, पवन भाटी आदि ने जोंटी को बधाई दी।
