-नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दादरी में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्‍सा
-कार्यक्रम स्‍थल के आस-पास सुरक्षा व्‍यवस्‍था हुई पुख्‍ता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को जिले में आ रहे हैं। लगातर तीन स्‍थानों नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दादरी में उनका कार्यक्रम होगा। इस दौरान लगभग 6 घंटे तक वह जिले में ही रहेंगे। नोएडा में कंपनी का उदघाटन व शिलान्‍यास करेंग, ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्‍पताल में बने नए मल्‍टी स्‍पेशलिटी अस्‍पताल का भी उदघाटन करें और अंत में दादरी के एनटीपीसी में महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तीनों स्‍थानों पर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

किसानों को उम्‍मीद
जिले का सर्किल रेट पिछले लंबे समय से नहीं बढ़ा है। सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी कुछ दिनों पूर्व विधानसभा में इस मामले को उठाया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि होली से कुछ दिनों पूर्व जिले में आ रहे मुख्‍यमंत्री किसानों के हित को देखते हुए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। साथ ही जिले के विकास के लिए कुछ अन्‍य घोषणाएं भी हो सकती हैं।