द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
50 से अधिक लोगों ने की शिकायत
जनता दर्शन में 50 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिनमें बड़ी संख्या में ऐसे नागरिक शामिल थे जिन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। रायबरेली से आए एक युवक ने बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और मूत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीज को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जाए और इलाज की अनुमानित लागत की रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि मरीज के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
8 वर्षों से हो रहा ईलाज
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “पिछले आठ वर्षों से हमारी सरकार ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क इलाज और आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह प्रक्रिया आगे भी पूरी निष्ठा से जारी रहेगी।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित बच्चों के साथ आत्मीय व्यवहार किया, उन्हें चॉकलेट भेंट की और स्नेहपूर्वक उनके सिर पर हाथ रखा।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
