द न्यूज गली, नोएडा : दिल्ली–नोएडा सीमा से महामाया फ्लाईओवर तक लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे यात्रियों के लिए एक सुखद खबर है। नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शहदरा ड्रेन के किनारे चिल्ला रेगुलेटर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक 5.5 किलोमीटर लंबे छह लेन के इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण तय समय दिसंबर 2027 से पहले पूरा हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार पिलर की पाइलिंग और कैप का लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

मयूर विहार से एक्सप्रेसवे तक मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटी
परियोजना पूरी होने पर मयूर विहार फ्लाईओवर से सीधे महामाया फ्लाईओवर तक सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। पूर्वी दिल्ली और मयूर विहार से आने वाले वाहनों को अब भीड़भाड़ वाले मौजूदा मार्गों से नहीं गुजरना पड़ेगा। सीधी पहुंच मिलने से नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ मार्ग और विशेष रूप से जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आने-जाने वालों के लिए यह सड़क बड़ी सहूलियत साबित होगी।

892 करोड़ की लागत, सेतु निगम कर रहा निर्माण
करीब 892 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के माध्यम से निर्माणाधीन है, जबकि इसके मॉनिटरिंग और खर्च का प्रबंधन नोएडा प्राधिकरण देख रहा है। मार्च 2024 में जारी टेंडर के बाद सेतु निगम ने निर्माण एजेंसी का चयन किया था।
कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा प्रदेश सरकार वहन कर रही है, जिसकी मंजूरी जून 2023 में कैबिनेट ने दी थी। नई स्वीकृत डिजाइन के अनुसार छह लेन का यह कॉरिडोर 269 पिलरों पर खड़ा होगा और वाहनों के चढ़ने–उतरने के लिए छह रैंप तैयार किए जाएंगे।

2019 में हुआ शिलान्यास, बीच में रुका निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को इस एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया था। जून 2020 में काम शुरू भी हुआ, लेकिन शासन की हिस्सेदारी की राशि न मिलने के कारण नवंबर 2021 में निर्माण ठप पड़ गया।
प्राधिकरण ने कार्य को जारी रखने के लिए करीब 70 करोड़ रुपये अग्रिम दिए, हालांकि परियोजना को पुनः गति जून 2023 में कैबिनेट मंजूरी के बाद ही मिल सकी। दो चरणों की निविदा प्रक्रिया के बाद मार्च में निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ।

यात्रियों को समय और ईंधन दोनों की होगी बचत
प्राधिकरण का मानना है कि चिल्ला एलिवेटेड रोड के तैयार होने के बाद दिल्ली–नोएडा मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी कम होगा। ट्रैफिक सुगमता के साथ यात्रा समय और ईंधन की बचत होगी, जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।