द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा दादरी के सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में आभार वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। वहीं जय हो संस्था के संयोजक एवं सिटी हार्ट एकेडमी के डायरेक्टर संदीप भाटी को यात्रा के दौरान भाई की मृत्यु की खबर मिलने के बाद भी विशेष सहयोग देने व भगत सिंह का किरदार निभाने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि आजादी के माहपर्व के अवसर पर संस्था के द्वारा प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसके तहत संस्था के पांच सदस्य संस्थापक कपिल शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के हुसैनीवाला में पाकिस्तान बार्डर पर स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधि की रज लेकर दादरी पहुंचे थे।
यात्रा के दौरान मिली सूचना
दिनेश भाटी ने बताया कि यात्रा में रज उठाने वाले पांच सदस्यों में संस्था के संयोजक एवं सिटी हार्ट एकेडमी के डायरेक्टर संदीप भाटी भी शामिल थे। हुसैनीवाला से रज उठाने के बाद ही 14 अगस्त को खबर मिली थी कि उनके भाई की मौत हो गई है। दुख की घड़ी में भी उन्होंने यात्रा बीच में नहीं छोड़ी। 15 अगस्त को देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा में सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल के सैकडों बच्चों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और भगत सिंह जेल डायरी जैसी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें संदीप भाटी द्वारा भगत सिंह का किरदार पूरी सिद्दत के साथ निभागया गया। उनके उसी समर्पण और सहयोग को देखते हुए जय हो संस्था की ओर से उन्हें विशेष सम्मान दिया गया है। वहीं छात्र- छात्राओं को भी मैडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंगल पांडेय की भूमिका निभागने वाले वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर वत्स जी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिरेंद्रकांत शर्मा एडवोकेट, राव नीरज भाटी, संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट, परमानंद कौशिक, दीपक शर्मा, सुरजीत विकल, सचिन शर्मा, अक्षय शर्मा एडवोकेट, प्रमोद शर्मा आदि लोग मौके पर मौजूद थे।


