द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:भारत विकास परिषद दादरी शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय समूहगान कराने का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम में दादरी शहर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष बॉबी गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में हिंदी और संस्कृत दोनों भाषा में गायन होता है। प्रत्येक स्कूल के बच्चों को दोनों प्रतियोगिता में अलग-अलग गाना होता है। कार्यक्रम में सभी टीमों को अपनी प्रस्तुति 7 मिनट में खत्म करनी होती है। प्रतियोगिता के लिए संस्था द्वारा जजों का चयन किया जाता है जो वेशभूषा, सुर ताल, प्रस्तुतीकरण, कंपोजिशन आदि बातों को परख कर विजेता टीम की घोषणा की जाती है।
कायम रही बादशाहत
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सिटी हार्ट स्कूल लगातार नंबर वन पर कब्जा बनाए हुए है। इस बार भी स्कूल के बच्चों ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर डीसेंट पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर होली चाइल्ड स्कूल रहा। संस्था के द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संस्था ने स्कूल प्रबंधक संदीप भाटी को विजयी ट्रॉफी देकर सम्मान किया। अध्यक्ष ने बताया कि विजयी टीम प्रांत में दादरी शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां पर सभी शाखाओं से विजयी टीम के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रांतीय कार्यक्रम नोएडा में 28 सितंबर को होना है।

