-क्लीन चिट मिलने से डीआईजी प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ
-विभागीय जांच में क्लिन चिट मिलने के अलावा विजिलेंस जांच केस में भी लगी फाइनल रिपोर्ट

द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर से जुड़े मामले में पिछले पांच साल से जांच की आंच झेल रहे आईपीएस हिमांशु कुमार को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ विजिलेंस जांच केस में फाइनल रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। यानी दोनों मामले समाप्त होने के बाद उनको क्लिन चिट मिल गई है। अब उनके डीआईजी बनने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही उनके कंधे पर प्रमोशन के स्टार सजेंगे। पिछले एक साल से उनका प्रमोशन लिफाफा बंद था।

कथित पत्रकार के मोबाइल में मिली थी चैट
आईपीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ विजिलेंस केस में कहा गया था जिस कथित पत्रकार से हिमांशु कुमार की चैट मिली। उसमें ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित रूपयों से लेन-देन संबंधित बात है। जबकि जांच में पाया गया कि कथित पत्रकार की गिरफ्तारी 23 अगस्त को दिखाई गई और उसका फोन बरामद 26 अगस्त को होना बताया गया। ऐसे में उस चैट को विजिलेंस जांच में निराधार पाया गया है।

वर्ष के पहले दिन मचा था बवाल
वर्ष 2020 में पहले दिन तत्कालीन एसएसपी ने कहा था कि उन्होंने एक गोपनीय रिपोर्ट शासन को भेजी थी जिसमें कई अधिकारियों व अन्य लोगों के काले कारनामें थे इस वजह से उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। गोपनीय रिपोर्ट में ट्रांसफर पोस्टिंग व अन्य मामलों का जिक्र किया गया था। इस बवाल के बाद ही गौतमबुद्धनगर में 13 जनवरी 2020 को पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू कर दी गई थी।