-चोरों ने नोएडा में दिया घटना को अंजाम
-साइड मिरर लेकर कार से फरार हुए चोर

द न्‍यूज गली, नोएडा: चोरी की कई वारदातें आप ने देखी होंगी, जिसमें चोरों के द्वारा विभिन्‍न सामान चोरी किया जाता है। अधिकतर मामलों में चोर पैदल या मोटर साइकिल से आते हैं, लेकिन नोएडा में लक्‍जरी कार से आए चोरों के द्वारा चोरी का खास मामला सामने आया है। एक खास बात और भी है कि चोरों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया है। वह एक कार का साइड मिरर तोड़कर फरार हुए हैं। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

सेक्‍टर 50 में हुई घटना
चोरी का वायरल वीडि़यो नोएडा के सेक्‍टर 50 का बताया जा रहा है। वीडि़यो में दिख रहा है कि एक जग्‍जरी कार से दो लोग आते हैं। पास में खड़ी एक कार की रेकी करने के बाद चले जाते हैं। कुछ सेकेंड बाद कार से चोर दोबारा आते हैं। चालक ने कार स्‍टार्ट की होती है और दूसरी साइड से गेट खोलकर निकला व्‍यक्ति पास में खड़ी कार का साइड मिरर तोड़ता है, मिरर को लेकर कार में बैठता है और फरार हो जाता है।