द न्यूज गली, नोएडा : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत गौतमबुद्ध नगर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। एयरपोर्ट साइट पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सीएम ने अब तक हुए कार्यों और आगामी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री का यह दौरा एयरपोर्ट परियोजना की निगरानी के लिए एक माह के भीतर दूसरा निरीक्षण है।
एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत
सीएम के आगमन पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एयरपोर्ट के रनवे के समीप टर्मिनल बिल्डिंग के सामने बने हेलीपैड पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
पहले प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा, फिर अस्पताल का उद्घाटन
एयरपोर्ट का निरीक्षण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी सीधे नोएडा सेक्टर-50 पहुंचे, जहां उन्होंने मेदांता अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। फीता काटने के बाद पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारित पूजा-अर्चना भी कराई गई। इसके उपरांत सीएम योगी मंच पर पहुंचे और उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों तथा चिकित्सकों से संवाद किया।
कैथलैब समेत कई सुविधाओं का निरीक्षण
उद्घाटन के बाद अस्पताल निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन, जिलाधिकारी मेधा रूपम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने अस्पताल में बनी अत्याधुनिक कैथलैब और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से आपातकालीन सेवाओं, विशेष उपचार कक्षों और भविष्य की विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
सुरक्षा जांच पूरी, रिपोर्ट डीजीसीए को जाएगी
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जल्दी शुरू होने की उम्मीदों के बीच एक महत्वपूर्ण प्रगति यह भी रही कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच मंगलवार को पूरी कर ली है। समिति की रिपोर्ट अब डीजीसीए को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रियाएं तेज होने की संभावना है।
