द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।

ADG करेंगे नेतृत्व
एसआईटी का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) जोन मेरठ करेंगे। टीम में ADG जोन मेरठ के साथ मंडलायुक्त मेरठ तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता को भी शामिल किया गया है।

सभी पहलुओं से होगी जांच
मुख्यमंत्री ने SIT को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामले की सभी पहलुओं से जांच कर पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने साफ किया है कि जवाबदेही से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

यह है मामला
नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 150 में गड्ढे में कार गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत हो गई थी। गड्ढे में कई फुट पानी भरा हुआ था। जांच में प्राधिकरण की लापरवाही सामने आने पर लगातार तीन दिनों से लोगों का विरोध जारी है। इस मामले में पहले प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया गया था। अब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पद से हटकर प्रतीक्षारत कर दिया है। जिस जगह कार गिरी थी वह जमीन लोटस बिल्डर को आवंटित थी। लंबे समय से वहां गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था।