द न्यूज़ गली ,ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार यानी कल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। लगभग एक महीने में यह उनका दूसरा दौरा होगा। इस दौरान वे पिछले निरीक्षण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करेंगे और प्रगति का प्रत्यक्ष आकलन करेंगे।

सुरक्षा जांच की पूरी
उधर, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार और मंगलवार को एयरपोर्ट की व्यापक सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय को भेजने की तैयारी में है। एयरोड्रोम लाइसेंस जारी होते ही प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उद्घाटन तिथि घोषित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन 15 दिसंबर तक या उससे पहले होने की प्रबल संभावना है।

मानकों का अंतिम निरीक्षण पूरा
एयरपोर्ट के निर्माण कार्य अब पूर्णता को छू चुके हैं। टीम पहले ही तकनीकी और परिचालन मानकों का अंतिम निरीक्षण कर चुकी है। सुरक्षा ब्यूरो की इस ताजा जांच को एयरपोर्ट के लिए अंतिम सुरक्षा परीक्षण माना जा रहा है, जिसके बाद लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी।

जल्द संचालन के निर्देश
गौरतलब है कि अक्टूबर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट को जल्द से जल्द संचालन योग्य बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निर्माण से जुड़ी एजेंसीकृयमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि.कृशेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने में लगी रही।

दिसंबर में उद्घाटन की उम्मीद
मुख्यमंत्री 27 नवंबर के अपने नोएडा दौरे के दौरान एयरपोर्ट का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्राधिकरण को इसके लिए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर क्षेत्र में उत्साह बढ़ता जा रहा है और उम्मीद है कि दिसंबर आते-आते देश को एक और अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मिल जाएगा।