द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रेटर नोएडा के कैंप कार्यालय पर मंगलवार को कॉफी टेबल बुक रक्षक के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ ही जवान भी उपस्थित थे। कॉफी टेबल बुक का विमोन केएम यादव, पुलिस महानिरीक्षक वीएस विंग महानिदेशक के द्वारा किया गया। बुक में जवानों की वीर गाथाओं का वर्णन है। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक साम्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अवधेश कुमार ध्यानी, कमाडेंट सुमन कुमार झा, कमाडेंट कमलेश सिंह, कमाडेंट आलोक कुमार श्रीवास्तव, कमाडेंट योगेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी हेमंत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विकास श्रीवास्तव, उप कमाडेंट राम रघुनाथ राम, मुख्य चिकित्साधिकारी अंकुश चौहान, सहायक कमाडेंट मनोज सिंह, सहायक कमाडेंट हरिकृष्ण सहित बटालियन के अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
