-फैकल्‍टी ने छात्र को दी थी धमकी चले जाओगे जेल
-सोशल मीडि़या पर प्रसारित हुआ था वीडि़यो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आईआईएमटी कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने फैकल्‍टी को कॉलेज से निकाल दिया है। फैकल्‍टी के द्वारा छात्र को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडि़या पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन कटघरे में खड़ा हो गया था।

यह हुई थी घटना
नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज प्रबंधन ने छात्र पर हजारों रुपये का फाइन लगाकर उसे परीक्षा देने से रोक किया था। छात्रों ने मामले का विरोध किया था। इस दौरान एक फैकल्‍टी ने छात्र को धमकी दी थी कि जेल चले जाओगे और जमानत भी नहीं होगी। छात्र को धमकी देने का यह वीडि़यो वायरल हो गया था। सपा छात्र सभा ने मामले में अपना विरोध दर्ज कराया था। कॉलेज के प्रवक्‍ता राजतिलक शर्मा का कहना है कि फैकल्‍टी को कॉलेज से निकाल दिया गया है।