-कांवडि़यों के सम्‍मान में कराए गए कार्य को लोगों ने सराहा
-शिवरात्रि पर्व तक दुकानों के सामने पड़ा रहेगा पर्दा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कांवड़ मार्ग पर शिवभक्‍तों की सुविधा का सरकार के द्वारा विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है। सड़कों को सही कराने के साथ ही उस पर रोशनी की भी उचित व्‍यवस्‍था की गई है। अब एक और सराहनीय कार्य किया गया है। जिले में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों के आगे पर्दा लगाकर कवर कर दिया गया है। दुकानें तो चलेंगी लेकिन वह दिखाई नहीं देंगी। दुकानों को ढ़कने की यह व्‍यवस्‍था शिवरात्रि पर्व तक निरंतर बनी रहेगी।

सराहनीय पहल
कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों से लोग शराब खरीदते हैं। कांवड़ लेकर जाने वाले भक्‍तों को यह दृश्‍य अच्‍छा नहीं लगता है। जांच में पाया गया कि जिले के विभिन्‍न कांवड़ मार्ग पर शराब की 58 दुकानें हैं। अभियान चलाकर आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को पर्दे से कवर करा दिया है। आबकारी विभाग की पहल को लोगों ने सराहा है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि दुकानों का संचालन नियमित रूप से होगा लेकिन पर्दा लगा होने के कारण वह नजर नहीं आएंगी।