द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पेस फाउंडेशन (Prayas for Environment and Society) ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में कार्यरत हाउसकीपिंग स्टाफ के हेल्थ अवेयरनेस के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी के साथ-साथ हाउसकीपिंग स्टाफ के स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम पैरामाउंट इमोशंस क्लब हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें संस्था के प्रेसिडेंट आलोक कुमार एवं सेक्रेटरी चंदन चौधरी ने सभी हाउसकीपिंग स्टाफ को उनके परिश्रम एवं योगदान के लिए सम्मानित किया और उनकी सराहना की। स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, पेस फाउंडेशन ने एडवोकेट संजय कुमार एवं योग गुरु अशोक शर्मा को आमंत्रित किया। जिन्होंने हाउसकीपिंग स्टाफ को स्वास्थ्य, स्वच्छता, योग और मानसिक कल्याण के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

योगदान को सराहा
कार्यक्रम में पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के सचिव राकेश झा, मुकेश कुमार, गौरव अग्रवाल, केआर सिंह, विद्यानंद श्रीवास्तव, फैसिलिटी प्रमुख हितेश सिंह, सिक्योरिटी हेड नागेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होंने इस पहल की सराहना की और हाउसकीपिंग स्टाफ के योगदान को सराहा और उन्‍हें सम्मानित किया। सुप्रिया एवं प्रिया ने सभी महिलाओं को केक कटिंग के लिए आमंत्रित किया और महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं। पेस फाउंडेशन ने भविष्य में भी हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। संस्था समाज के समग्र उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सतत कार्यरत रहेगी।