-अध्‍यक्ष पद के तीनों प्रत्‍याशी हैं भाटी
-रविवार को लिखी जाएगी जीत की इबादत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर स्‍वर्ण नगरी में आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। जिसका प्रमुख कारण है कि अध्‍यक्ष पद के तीनों ही प्रत्‍याशी राजेश, राजेश्‍वर व सुनील, भाटी गोत्र के हैं। मुकाबला जीतने के लिए तीनों ने अपना पूरा दम लगा दिया है। टीम के साथ सेक्‍टर के एक-एक घर में संपर्क का दौर चल रहा है। एक-एक वोटर को अपने पाले में करने का जी तोड़ प्रयास किया जा रहा है। सेक्‍टर में 14 सितंबर यानी रविवार को सुबह नौ से दिन में 3 बजे तक मतदान होगा। शाम को परिणाम की घोषणा हो जाएगी। देखना है अध्‍यक्ष का ताज किसके सिर सजता है।

विकास पर हो रही बात
चुनाव में सेक्‍टर का विकास प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। राजेश भाटी सेक्‍टर में तीन बार अध्‍यक्ष रह चुके हैं। एक बार उन्‍होंने चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी, दो बार उन्‍हें निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना गया था। सेक्‍टर में लोगों के बीच उनकी अच्‍छी पकड़ भी है। दारोगा पद से सेवानिवृत्‍त राजेश्‍वर भाटी निवर्तमान अध्‍यक्ष हैं। पिछली बार सेक्‍टर के लोगों ने उन्‍हें निर्विरोध अध्‍यक्ष चुन लिया था। अपने कार्यकाल में उन्‍होंने सेक्‍टर में विकास कार्य कराए। उन्‍होंने शहर के विभिन्‍न सेक्‍टरों में सबसे सुंदर गेट स्‍वर्ण नगरी का बनवाया। सीसीटीवी लगवाने के साथ ही सेक्‍टर के गेटों पर गार्ड रूम भी बनवाया। सेक्‍टर की सुंदरता को चार चांद लगाते हुए 103 फ‍िट ऊंचा राष्‍ट्रीय ध्‍वज भी लगवाया। जिसके दम पर वह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। सुनील भाटी पहली बार मैदान में हैं। अपने व्‍यवहार व घर-घर में पहुंच के बीच उन्‍होंने मुकाबले को रोचक बना दिया है।