द न्यूज गली, नोएडा : वारंटी के दौरान खराब हुए हीटर की आनलाइन शिकायत करने के लिए सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता को गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकालना भारी पड़ गया। उन्होंने ठगों के झांसे में आकर क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये आनलाइन फीस दी, वीडियो काल करने पर ठग को क्रेडिट कार्ड भी दिखा दिया। ठग ने कार्ड नंबर, सीवीसी आदि जानकारी देखकर बैंक खाते से 91,100 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की है।

सेक्टर 70 में रहते हैं पीड़ित
नोएडा सेक्टर 70 में एके सिंह परिवार संग रहते हैं। वह ऊर्जा निगम से सेवानिवृत्त हैं। पिछले साल उन्होंने बजाज का इंडक्शन हीटर लिया था। उसमें तकनीकी खामी आने पर वारंटी के दौरान ठीक कराना चाहा। 26 अप्रैल की सुबह नौ बजे गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकाला और संपर्क किया। बात करने वाले खुद को कंपनी कर्मी बताया। वीडियो काल कर हीटर की जानकारी लेने के बाद शिकायत पंजीकरण कराने को बोला। क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये आनलाइन फीस जमा कराई। वीडियो काल के दौरान क्रेडिट कार्ड देखा और जानकारी प्राप्त कर ली। एके सिंह के मोबाइल पर 91,100 रुपये कटने का मैसेज आया। वह समझ गए कि उन्होंने अनजाने में ठग को क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे दी है। उन्होंने बैंक के कस्टूमर केयर पर काल कर कार्ड ब्लाक कराया और साइबर क्राइम थाने जाकर शिकायत दी है।