-हवा में जहर घुलने से लगातार बढ़ रही लोगों की परेशानी
-सभी बोर्ड के स्‍कूलों में 23 नवंबर तक होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हवा में घुलते जहर के कारण डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश से स्‍कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन से कोरोना काल की यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैं। ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन 23 नवंबर तक होगा। 23 नवंबर के बाद ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा या नहीं इसका निर्णय प्रदूषण की स्थिति लिया जाएगा। पिछले एक सप्‍ताह से लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन आगे भी जारी रहेगा।

स्‍कूलों ने नहीं माना डीएम का आदेश
डीएम के आदेश को न मानना कुछ स्‍कूलों की फ‍ितरत में शामिल हो गया है। डीएम के आदेश के बाद भी नोएडा के खेतान व ग्रेटर नोएडा के एसेंट स्‍कूल व कुछ अन्‍य स्‍कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं का ही संचालन हुआ। डीएम ने सोमवार रात लगभग 11 बजे आदेश जारी किया था। रात में आदेश जारी होने के बाद भी सभी स्‍कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया, लेकिन खेतान व एसेंट स्‍कूल ने आदेश नहीं माना। अधिकारियों का कहना है कि दोनों स्‍कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

500 के पार पहुंचा एक्‍यूआई
हवा में प्रदूषण रूपी जहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को औसत एक्‍यूआई 500 दर्ज किया गया है। जो कि बेहद खराब स्थिति में है। प्रदूषण के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है, लोगों को लग रहा है कि यह कोहरा है। प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी है। डाक्‍टरों ने लोगों से अपील की है प्रदूषण को देखते हुए मास्‍क का प्रयोग करें।