-SIR पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की प्रेसवार्ता
-कमियों को दूर करने व जनता को मार्ग दर्शन देने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में बिसरख गांव में स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जनपद में चल रही SIR प्रक्रिया की खामियों, अव्यवस्थाओं एवं उससे आम जनता को हो रही भीषण परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। दीपक भाटी ने कहा कि SIR प्रक्रिया में तमाम परेशानियां सामने आ रही हैं। इस कारण इस कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ ही आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि बिना जन-जागरूकता और बिना स्पष्ट दिशा-निर्देशों के इस प्रक्रिया को लागू कर दिया गया। SIR प्रक्रिया जनहित में है, तो इसे पारदर्शिता, सूचनाओं की स्पष्टता और मानवीय संवेदना के साथ लागू किया जाए जिससे आम लोगों को परेशानी न हो।
यह है मांग
उन्होंने कहा कि SIR से जुड़ी जानकारी और निर्देश स्पष्ट रूप से न तो ग्राम स्तर पर दिए गए हैं, न ही वार्ड स्तर पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया को लेकर लोगों में भारी भ्रम की स्थिति है। जानकारी मिल रही है कि बिना उचित मार्गदर्शन के गलत डाटा भरा जा रहा है, जिसका दूरगामी नकारात्मक असर आमजन पर पड़ेगा। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की कि SIR प्रक्रिया की समग्र समीक्षा की जाए। उसकी कमियों को दूर किए बिना इसके आगे के चरण लागू न किए जाएँ। प्रत्येक ब्लॉक, नगर व ग्राम स्तर पर स्थाई हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएँ, जहाँ प्रशिक्षित कर्मी आम जनों को मुफ्त में मार्गदर्शन दें। तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए समय-सीमा (डेडलाइन) में विस्तार किया जाए, ताकि कोई भी परिवार परेशानी के कारण प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जागरूकता अभियान, पम्पलेट, सोशल मीडिया, ग्राम सभा/मोहल्ला बैठकें आयोजित की जाएं। इस अवसर पर महाराज सिंह नागर, दुष्यंत नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, अरुण गुर्जर, रमेश चंद्र यादव, सुबोध भट्ट, रमेश वाल्मीकि, अरविंद रेक्सवाल, मोहित भाटी, सचिन, बिन्नू, योगेंद्र सिंह, गौरव वशिष्ठ आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
