-प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार से की मुलाकात
-कांग्रेस की ओर से हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने अनिकेत जाटव के परिजन से मुलाकात की। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही कांग्रेस की ओर से हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक गजराज सिंह, गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, मुकेश यादव सहित पार्टी के अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर गजराज सिंह ने कहा कि दोषी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

लड़ेंगे न्‍याय की लड़ाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक न्याय की लड़ाई लड़ी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की तथा घटना की निष्पक्ष जांच, सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान किए जाने की माँग की। दीपक भाटी ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके। इस अवसर पर अजय चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, दिनेश अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, सूबेदार सतपाल सिंह, राधा रानी, अब्बास हैदर, सतीश शर्मा, मुकेश शर्मा, दुष्यंत नागर, महाराज सिंह, नीरज लोहिया, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, अमित कुमार,सचिन जीनवाल, अरुण भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।