द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने, किसानों की समस्याओं का समाधान कराने व जन समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेवर तहसील पर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की। जेवर तहसील परिसर में आंदोलन को स्थगित करते हुए जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी तनुजा निगम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने कहा शर्मनाक
जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि अजय राय वाराणसी में मज़बूत विपक्ष की परम्परा और गौरव के प्रतीक हैं। विगत दिनों जन समस्याओं को देखने-सुनने और जांचने के क्रम में नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने चारों ओर फैली हुई गंदगी समेत अनेक समस्याओं से दो -चार हो रहे स्थानीय पुरोहितों, पंडों व आम नागरिकों की तकलीफ को उजागर करते हुए प्रशासन को घेरने का काम किया। जिसके बाद अजय राय तथा उनके साथ कई कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ करने का काम किया गया। यह आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी के लोगों का अपमान भी है। इस अवसर पर आलोक गौड़, जोगेश नेहरा, सूबेदार सतपाल सिंह, मुकेश शर्मा, आनंद शर्मा, महाराज सिंह, धर्म सिंह, डाक्टर रघुराज शर्मा, राजकुमार शर्मा, मौहम्मद तकी, आसिफ, रीमा नैयर, धीरा सिंह, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, राजू राव, किरणपाल सिंह, हसीब, रोशन, अमित श्रीवास्तव, सोनू यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
