द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं तथा युवाओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अथक संघर्ष को स्मरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान व सामाजिक न्याय पर एक संक्षिप्त परिचर्चा और संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। वक्ताओं ने बाबा साहेब के बहुआयामी योगदान, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, दलित उत्थान, श्रम सुधार, महिला सशक्तिकरण और आधुनिक भारत के निर्माण का विस्तार से उल्लेख किया।

संघर्ष का प्रतीक रहा जीवन
इस अवसर पर दीपक भाटी ने कहा कि भारत का संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की दूरदृष्टि, समानता के प्रति उनकी निष्ठा और मानवाधिकारों के लिए उनके अथक संघर्ष का जीवंत प्रतीक है। बाबा साहेब ने हमें सिखाया कि किसी भी समाज की प्रगति का आधार केवल शिक्षा, आत्मसम्मान और संगठन है। महापरिनिर्वाण दिवस हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम जाति, भेदभाव और अन्याय के विरुद्ध उनकी विचारधारा के अनुरूप संघर्ष जारी रखें। कांग्रेस पार्टी हमेशा बाबा साहेब के संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की विरासत को सर्वोच्च मानती है। इस अवसर पर मुकेश शर्मा,नीरज लोहिया,रिज़वान चौधरी,दुष्यंत नागर,महाराज सिंह नागर,धर्म सिंह बाल्मीकि,श्रुति कुमारी,बिन्नू भाटी,कपिल भाटी,पुनीत कुमार मावी,रमेश यादव,रूबी चौहान,रमेश बाल्मीकि,सचिन शर्मा,अरविन्द रेक्सवाल,गौरव वशिष्ठ,प्रिंस भाटी,गजन सिंह, अनुज कुमार, रमेश जीनवाल, धीरा सिंह, ओमकार सिंह राणा,मेहरचंद बाल्मीकि,डॉ. रतन पाल सिंह, प्रभात सिंह नागर, इंद्रेश कुमार, दिनेश शर्मा, सचिन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
