द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आइटीएस डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीडीएस 2019 व एमडीएस 2021 बैच के 141 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथ‍ि अटल बिहारी बाजपेई चिकित्‍सा यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर डाक्‍टर संजीव मिश्रा व विशिष्‍ट अतिथि आइटीएस द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्‍यक्ष सोहिल चड्ढा व आइटीएस द एजुकेशन ग्रुप के अध्‍यक्ष डाक्‍टर आरपी चड्ढा थे। इस अवसर पर छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

समाज की करें सेवा
इस अवसर पर डाक्‍टर संजीव मिश्रा ने कहा कि चिकित्‍सक की जरूरत समाज के हर प्रकार के लोगों को हर वक्‍त होती है। उन्‍होंने चिकित्‍सकों को उनकी जिम्‍मेदारियों का अहसास कराया। कहा कि देश के विकास की भागीदारी में चिकित्‍सकों की भूमिका अहम है। संस्‍थान के प्राचार्य डाक्‍टर सचित आनंद अरोरा ने कहा कि चिकित्‍सक का मुख्‍य लक्ष्‍य पैसा कमाना नहीं बल्कि समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करना है।