-मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
-सात दिन बाद सभी की दोबारा होगी जांच
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय बाद नोएडा में गंभीर बीमारी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। तीन दिनों में मरीजों की संख्या 15 हो गई है। सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। बीमारी की पुष्टि के सात दिन बाद सभी की दोबारा जांच की जाएगी। कोरोना के सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर टीकम सिंह का कहना है कि बीमारी को देखते हुए हमारी तैयारी पूरी है। अस्पताल में सब चीजें उपल्ब्ध हैं।
तीन दिन में बढ़ी संख्या
अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में तीन दिन पहले कोरोना का मामला दर्ज किया गया था, तीन दिन में इसकी संख्या बढ़ कर 15 हो गई। नए मरीजों में से सेक्टर-119 निवासी 43 वर्षीय एक मरीज 21 मई को चेन्नई से वापस आया है। अन्य सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही थे। इनके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। अब वह भी होम आइसोलेशन में हैं। जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर टीकम सिंह ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए निजी अस्पतालों से संक्रमित मरीजों के एक एक नमूने मांगे गए हैं। इन मरीजों के नमूने दिल्ली या लखनऊ भेजे जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के वेरिएंट के बारे में जानकारी मिल सके। सात दिनों के बाद मरीजों की दोबारा जांच की जाएगी।
