
-मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
-किसानों को नहीं मिल रहा प्राधिकरण की शर्तों का लाभ
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अस्पताल और शिक्षण संस्थानों को सस्ते दामों पर दिए गए भूखंडों की लीज डीड में स्थानीय किसानों को पढ़ाई एवं दवाई (इलाज) में भारी छूट देने का वादा किया गया था। यह वादा पिछले कई साल से पूरा नहीं हो रहा है। मामले को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलनरत है। कुछ सप्ताह पूर्व संगठन के द्वारा पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया गया था। प्राधिकरण अधिकारियों ने वादे को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया था लेकिन पूरा नहीं हुआ। संगठन के सदस्यों ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार के साथ बैठक की। संगठन ने चेतानी दी है यदि 15 दिन में वादा पूरा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह थी शर्त
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं बलराज हूंण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अधिकतर स्कूलों एवं अस्पतालों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सस्ते दामों पर जमीन आवंटित की थी। इन सभी भूखंडों की लीज डिड में यह शर्त है कि स्थानीय किसानों के बच्चों की पढ़ाई में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वही अस्पतालों में 2 घंटे सुबह व 2 घंटे शाम ओपीडी फ्री रखी जाएगी एवं गांवों के गरीब लोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। लेकिन स्कूलों एवं अस्पतालों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संरक्षण में स्थानीय किसानों के साथ वादा खिलाफी की है। ओएसडी नवीन कुमार ने संगठन के सदस्यों को बताया कि सभी स्कूलों एवं अस्पतालों को प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन नियमों का पालन करने हेतु पत्र भेज दिया गया है। बैठक में चौधरी बलराज हूंण, चौधरी प्रेमराज भाटी, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, यतेंद्र नागर, दुलीचंद नागर, पवन यादव, रणधीर सिंह नागर, विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहें।