द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित सीआरपीएफ केंद्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक की बेटी से फ्लैट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई अमरेश नाथ ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि सीआरपीएफ में तैनात एएसआई अमरेश नाथ सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी आरजू कुमारी ने बिल्डर विश्वाकांत शर्मा से 3 अप्रैल वर्ष 2023 को आशियाना गार्डन 2 में एक फ्लैट खरीदा था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने फ्लैट के एवज में बिल्डर को लाखों रुपए दे दिया।
30 लाख का लोन कराया
30 लाख रुपए का बैंक से लोन करवाया। पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर ना तो फ्लैट दे रहा है और ना ही उनके पैसे वापस कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर विष्णु कांत शर्मा उसके पार्टनर तपस तथा एजेंट अंकित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
