द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बादलपुर पुलिस ने घरों और दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 20 हजार रुपये नकद, दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक म्यूजिक सिस्टम, पिट्टू बैग तथा चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।

यह हुआ बरामद
थाना बादलपुर पुलिस ने 6 जनवरी को सादुल्लापुर रेलवे फाटक के पास गाँव अच्छेजा की ओर जाने वाले मार्ग से अभियुक्त दीपांशु पुत्र सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक डोमिनार बाइक (UP80FR9344), एक अपाचे बाइक (DL4SDE0570), नकदी और चोरी के उपकरन प्लास, पाइप रिंच, पेचकस, टॉर्च व दो टी-टाइप एलन-की बरामद की गईं।

अलीगढ़ का है निवासी
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मूल रूप से गाँव बडेसरा, थाना पाली, जनपद अलीगढ़ का निवासी है और वर्तमान में श्रमिक कुंज, थाना फेस-2 क्षेत्र में रहकर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में डिलीवरी का कार्य करता था। वह अपने अन्य साथियों के साथ बंद पड़े घरों और खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था।

फरार के लिए दबिश
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है।