द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले डाॅक्टर को साइबर अपराधियों ने जाल में फंसाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने डाक्टर से करीब दो लाख की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवीन सोनी ने दर्ज कराया केस
बीती रात को डॉक्टर नवीन कुमार सोनी निवासी जेपी ग्रीन्स सोसाइटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 फरवरी को उनके पास एक ईमेल आई। जिस पर नेटफ्लिक्स की सदस्यता खत्म होने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित को एक लिंक दिया गया था, जिसे खोलकर उन्होंने अपने नेटफ्लिक्स की सदस्यता अपडेट करने की कोशिश की।

क्रेडिट कार्ड को किया हैक
पीड़ित के अनुसार इसी बीच साइबर अपराधियों ने उनके कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड को हैंक कर लिया तथा दो बार में एक लाख 97 हजार 550 रूपए ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।