द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 9 करोड़ रुपये की बड़ी साइबर ठगी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सागर चौहान, निवासी घंटाघर सब्जीमंडी, दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी खुफिया सूचना के आधार पर नोएडा से की गई। आरोपी सागर चौहान पर आरोप है कि उसने अपने नाम से एक फर्जी बैंक खाता खुलवाया, जिसमें अस्पताल से की गई धोखाधड़ी की ₹1.94 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी। पूछताछ में सागर ने बताया कि वह इस खाते के बदले में ₹10,000 प्रति माह प्राप्त करता था।
बैंक खाते में 182 करोड़ का लेन-देन
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि पिछले दो वर्षों में इस बैंक खाते में करीब ₹182 करोड़ का लेन-देन हुआ है। पुलिस इस खाते से जुड़े लेनदेन और अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच कर रही है। यह ठगी एक निजी हॉस्पिटल की कैशलेस मेडिकल बिलिंग प्रणाली का दुरुपयोग कर की गई थी।
इस मामले में इससे पहले हॉस्पिटल के पूर्व रिकवरी अधिकारी और उसके एक साथी को भी 25 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
क्या था मामला?
हॉस्पिटल प्रबंधन ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल की कैशलेस व्यवस्था के माध्यम से मेडिकल बिलों के भुगतान में लगभग 9 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। इस पर थाना साइबर क्राइम ने केस बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आईटी एक्ट की धारा 66डी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
