द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नोएडा निवासी एक पीड़ित से ₹3.26 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को एक नामी निवेश कंपनी रेटफाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड या रेटफाइन इंडिया इक्विटी फंड का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित को सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क किया और फर्जी लाभ दिखाकर उसे निवेश के लिए प्रेरित किया। इसके बाद विभिन्न बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई गई।

12 जून को दर्ज हुआ था मामला
इस संबंध में 12 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना, नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया था। आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों की भूमिका सामने आई। 28 जून को नोएडा स्टेडियम के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया बड़ा नेटवर्क
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल पुनीत ने पुलिस को बताया कि उसने अपना बैंक खाता हिमांशु नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। इस खाते में पीड़ित की ठगी से संबंधित ₹30 लाख की राशि ट्रांसफर हुई थी, जिसके बदले पुनीत को ₹97,000 का कमीशन मिला। पुलिस के अनुसार गिरोह के तीसरे सदस्य विजय चौधरी ने वह खाता हिमांशु से प्राप्त कर साइबर ठगी में इस्तेमाल किया। पूछताछ में यह भी पता चला कि प्रत्येक आरोपी को उनके हिस्से के अनुसार कमीशन दिया जाता था।

जांच में यह भी सामने आया है कि संबंधित खातों में अब तक करीब ₹1 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है, जिसकी जांच अभी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी
पुनीत निवासी गुरुग्राम हरियाणा, हिमांशु निवासी लोनी गाजियाबाद, विजय चौधरी निवासी जलपुरा ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर