द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर विजय वर्मा साइबर जालसाजों के झांसे में आकर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी के शिकार हो गए। जालसाजों ने विदेशी स्टॉक में निवेश कर रकम दोगुनी करने का लालच दिया और फर्जी वेबसाइट के जरिए उन्हें ठग लिया। मामले की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम पर हुई ठगी की शुरुआत
पीड़ित विजय वर्मा को 15 फरवरी को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें विदेशी स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। जब विजय ने संपर्क किया, तो आरोपी ने खुद को ‘बुल्समार्केट’ नामक कंपनी का प्रतिनिधि बताया। इसके बाद कई दिनों तक शेयर बाजार की फर्जी ट्रेनिंग दी गई और एक फर्जी वेबसाइट पर विजय से रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया।
रकम दोगुनी दिखाकर 14 बार में ट्रांसफर कराए 40 लाख
आरोपियों ने वेबसाइट पर नकली डैशबोर्ड तैयार कर रकम को दोगुना दिखाना शुरू किया। झांसे में आकर पीड़ित ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में 14 बार में कुल 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद “टैक्स” और “सिक्योरिटी चार्ज” के नाम पर 10 लाख रुपये और वसूल लिए गए।
मुनाफा निकालने की कोशिश की तो मांगे 30% टैक्स
जब विजय ने मुनाफे समेत पूरी रकम निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में और पैसे की मांग की। इस पर संदेह होने पर जब पीड़ित ने और रकम देने से इनकार कर दिया, तो ठगों ने उससे संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया।
