द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक कारोबारी से 33 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधा स्काई गार्डन्स निवासी अतुल कुमार जैन पेशे से कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 अक्तूबर को उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप के एडमिन नादिर वर्मा ने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताते हुए निवेश पर अधिक मुनाफा कमाने का दावा किया।
पहले छोटी रकम निवेश कराई
शुरुआत में एक एप पर पंजीकरण कराकर अतुल से छोटी रकम निवेश कराई गई। कुछ ही दिनों में उनके बैंक खाते में मुनाफे की रकम ट्रांसफर कर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद ठगों ने अलग-अलग किश्तों में कुल 14 बार में उनसे 33 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश
जब अतुल ने मुनाफे समेत पूरी रकम निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। इस पर ठगों ने टैक्स के नाम पर नौ लाख रुपये और जमा करने की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया।
ठगा महसूस होने पर की शिकायत
खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठगों की पहचान कर खाते खंगाले जा रहे हैं।
