द न्यूज गली, नोएडा : साइबर थाने में युवक ने शिकायत की है कि वह नोएडा के सेक्टर 118 का रहने वाला है। उसके डीमैट अकाउंट से सारे शेयर ट्रांसफर कर लिए गए। मामले का पता चलते ही युवक ने पुलिस से श्किायत की। पीड़ित रोहित नवानी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेयर कहां ट्रांसफर हुए है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

500 शेयर हुए ट्रांसफर
रोहित नवानी ने पुलिस से शिकायत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि 22 अप्रैल की रात उनके डीमैट अकाउंट से करीब 500 शेयर ट्रांसफर कर लिए गए। शेयरों में कई बड़ी कंपनियों के स्टाॅक्स शामिल है। घटना से करीब दस दिन पहले उनके ईमेल पर कुछ ओटीपी आए थे। उन्होंने वॉलेट कंपनी और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) को शिकायत भेजी थी। कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच कर रही है।