द न्यूज गली, नोएडा : शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक कारोबारी से 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य खुद को नामी इन्वेस्टमेंट कंपनी का कर्मचारी बताकर पीड़ित को झांसे में लेते थे। मामले में इससे पहले 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

शेयर बाजार में फायदा का सपना दिखाकर लूटे करोड़ों
थाना साइबर क्राइम को 12 जून 2025 को सेक्टर-27 निवासी एक कारोबारी ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने खुद को “रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड” कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.26 करोड़ रुपये की ठगी की। रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई थी।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही विभिन्न खातों को फ्रीज कर दिया और जांच शुरू की। इसी कड़ी में 7 अक्टूबर को एक अहम कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने लखनऊ और उन्नाव में दबिश देकर तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
-सन्नी कुमार, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरोजनीनगर, लखनऊ
-दुर्गेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी बंथरा, लखनऊ
-विकास कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी सोहरामऊ, उन्नाव

पूछताछ में पता चला कि सन्नी कुमार के खाते में 23 लाख रुपये आए थे। यह रकम उसने अपने साथी विकास को दी, जिसने उसमें से एक लाख रुपये फिर से सन्नी को लौटा दिए। इसके बाद इस रकम को दुर्गेश और विकास के बीच आपस में बांट लिया गया।

अब तक 12 की गिरफ्तारी
इस केस में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह काफी योजनाबद्ध तरीके से लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करता था।